Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन लगभग तय मानी जा रही है. दोनों पार्टियों में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. गठबंधन को लेकर जल्द ही चीजें साफ हो जाएंगी. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, जिस पर कांग्रेस राजी हो गई है.
वहीं वाराणसी में अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी का ऐलान पहले ही कर दिया था. हालाकिं कांग्रेस की डिमांड के बाद सपा ने अपने उम्मीदवार को वापस ले लिया.
कांग्रेस को मिली सीटें
अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा का नाम शामिल है.
लखनऊ- कांग्रेस को गठबंधन में 17 सीटें मिलीं, रायबरेली, अमेठी, कानपुर सीट कांग्रेस को मिली- सूत्र
➡फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर सीट कांग्रेस को- सूत्र
➡प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी सीट कांग्रेस को- सूत्र
➡अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर भी कांग्रेस के कोटे में- सूत्र… pic.twitter.com/xcZ2mfneBz
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 21, 2024
माना जा रहा है कि आज शाम को ही सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है. शाम 5 बजे संयुक्त प्रेस वार्ता होगी. इसमें दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)