Ramcharitmanas Row: अब रामचरितमानस पर कोई भी नहीं देगा बयान, अखिलेश यादव ने दिया अल्टीमेटम

सपा कार्यालय के बाहर इस विवाद को लेकर लगाए गए सभी पोस्टर्स भी हटवा दिए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी की ओर से ये कदम उठाया गया है.

Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस विवाद से अब सपा किनारा करती नजर आ रही है. लखनऊ में अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज समाजवादी पार्टी की एक बैठक हुई. बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि रामचरितमानस या किसी अन्य धार्मिक मुद्दे पर सपा कोई चर्चा नहीं करेगी. अब किसी भी नेता को इस मुद्दे पर बयान देने की जरुरत नहीं है. सपा कार्यालय के बाहर इस विवाद को लेकर लगाए गए सभी पोस्टर्स भी हटवा दिए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी की ओर से ये कदम उठाया गया है.

अखिलेश यादव रामचरितमानस विवाद के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ खड़े नजर आए हैं. अखिलेश यादव इस पूरे मामले पर बोलने से बचते भी नजर आए और स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन भी किया. शिवपाल यादव ने भी रामचरितमानस को लेकर विवाद से किनारा करते हुए साफ कहा था कि ये स्वामी प्रसाद की निजी टिप्पणी है. उन्होंने ये भी कहा था कि हम राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\