Article 370 Verdict: पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के आर्टिकल 370 के फैसले का किया स्वागत, जानें गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने क्या कहा

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त करने की चुनौती देने वाली याचिकों पर सोमवार को मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बड़ा फैसला सुनाया. सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में आर्टिकल 370 को हटाने को वैध करार दिया है. जिस फैसले का पीएम मोदी, अमति शाह समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया है.

Article 370 Verdict: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त करने की चुनौती देने वाली याचिकों पर सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बड़ा फैसला सुनाया. सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में आर्टिकल 370 को हटाने को वैध करार दिया है. जिस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह अमति शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा, "यह जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है. न्यायालय ने, अपने गहन ज्ञान से, एकता के मूल सार को मजबूत किया है जिसे हम, भारतीय होने के नाते, बाकी सब से ऊपर प्रिय मानते हैं और संजोते हैं.

पीएम मोदी ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं आर्टिकल 370 को खत्म करने के फैसले को बरकरार रखने वाले भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं. 5 अगस्त 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी जी ने आर्टिकल 370 को निरस्त करने का दूरदर्शी निर्णय लिया.

अमित शाह ने भी कोर्ट के फैसले का किया स्वागत:

वहीं जेपी नड्डा ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए लिखा, माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा धारा 370 के विषय में दिये गये फ़ैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है. उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने धारा 370 और 35A को हटाने के लिए दिए गये निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है.माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की सरकार ने जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्य विचारधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है, इसके लिए मैं और हमारे करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते है.

जेपी नड्डा ने भी किया स्वागत:

राजनाथ सिंह ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\