Sankalp Saptaah: पीएम मोदी पहुंचे दिल्ली के भारत मंडपम, 'संकल्‍प सप्‍ताह' की आज करेंगे शुरूआत- VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में देश के आकांक्षी ब्‍लॉकों के लिए सप्‍ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम को संकल्‍प सप्‍ताह का नाम दिया गया है.

Sankalp Saptaah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज नई दिल्‍ली में देश के आकांक्षी ब्‍लॉकों के लिए सप्‍ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम को संकल्‍प सप्‍ताह (Sankalp Saptaah) का नाम दिया गया है. यह आकांक्षी ब्‍लॉक कार्यक्रम के प्रभावशाली क्रियान्‍वयन से जुडा है, जिसका उद्देश्‍य ना‍गरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ब्‍लॉक स्‍तर पर शासन में सुधार करना है. राजधानी के भारत मंडपम (Bahart Mandapam) में देश भर के पंचायत तथा ब्‍लॉक स्‍तर के करीब 3000 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेगें। इसके अलावा ब्‍लॉक और पंचायत स्‍तर के कार्यकर्ताओं, किसानों और अन्‍य वर्गों सहित लगभग 2 लाख लोग कार्यक्रम में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल होंगे.

संकल्‍प सप्‍ताह 3 से 9 अक्‍टूबर तक देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्‍लॉकों में मनाया जाएगा. इस दौरान प्रत्‍येक दिन अलग-अलग विषयों के लिए समर्पित होगा, जिस पर सभी आकांक्षी ब्‍लॉक काम करेंगे. पहले छह दिनों की थीम में सम्‍पूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य, सुपोषित परिवार, स्‍वच्‍छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं. सप्‍ताह के अंतिम दिन 9 अक्‍टूबर को पूरे सप्‍ताह के कार्यों को संकल्‍प सप्‍ताह समावेश समारोह के रूप में मनाया जाएगा. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विशाल प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\