कानपुर सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का पीएम मोदी ने किया ऐलान, अमित शाह ने व्यक्त की अपनी संवेदना

यूपी के कानपुर में बस और ऑटो की टक्कर के चलते हुए भीषण हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह ने संवेदना जाहिर की है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित सचेंडी इलाके में एक बस और ऑटो की टक्कर के चलते भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर अपनी संवेदना जाहिर की है. इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएम मोदी ने PMNRF यानी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कानपुर सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि कानपुर के सचेंडी इलाके में बस और ऑटो की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई. बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. हादसे में घायल हुए 4 लोगों का हैलेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\