Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी का अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक शुरू (Watch Video)

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना स्थल का दौरा करने के साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेंगे. वहीं पीएम घटना के बाद रेल से जुड़े अधिकारियों के साथ दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग कर रहे है. कहा जा रहा है प्रधानमंत्री मीटिंग ख़त्म करने के बाद बालासोर के लिए रवाना होगे.

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना स्थल का दौरा करने के साथ ही  अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेंगे. वहीं पीएम घटना के बाद रेल से जुड़े अधिकारियों के साथ दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग कर रहे है. मीटिंग के जरिए जानने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुई. कहा जा रहा है प्रधानमंत्री मीटिंग ख़त्म करने के बाद  बालासोर के लिए रवाना होगे.

दरअसल शुक्रवार की शाम हादसा बालासोर स्टेशन के नजदीक बहानगा बाजार स्टेशन के पास हआ है. हादसे के समय आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) जो कि चेन्नई जा रही थी बहानगा बाजार से 300 मीटर पहले डिरेल हुई. हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस का ईंजन मालगाड़ी पर चढ गया. इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं. तभी इसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) ट्रैक पर पड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से बहुत तेजी से टकराईं.

video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\