Zomato New Dress For Women: अब कुर्ता पहनकर फूड डिलीवरी करेंगी महिलाएं, जोमैटो के नए ड्रेस कोड की हो रही तारीफ

पहले जो ड्रेस थी, उसको लेकर कई महिलाओं ने असुविधा जताई थी. इसी फीडबैक के आधार पर अब उन्हें सिर्फ वेस्टर्न टी-शर्ट ही नहीं, बल्कि कुर्ता पहनने का भी विकल्प दिया जा रहा है.

अच्छी खबर! महिलाओं को ध्यान में रखते हुए ज़ोमैटो ने एक नया कदम उठाया है. कंपनी ने अपने महिला डिलीवरी पार्टनर के लिए एक नई ड्रेस का ऐलान किया है. पहले जो ड्रेस थी, उसको लेकर कई महिलाओं ने असुविधा जताई थी. इसी फीडबैक के आधार पर अब उन्हें सिर्फ वेस्टर्न टी-शर्ट ही नहीं, बल्कि कुर्ता पहनने का भी विकल्प दिया जा रहा है.

कुर्ता पहनने से महिलाएं ना सिर्फ आराम से काम कर पाएंगी बल्कि अपनी पसंद की पोशाक चुनकर अपने सांस्कृतिक पहचान को भी बनाए रख सकेंगी. गौरतलब है कि इस फैसले का ऐलान कंपनी ने महिला दिवस के मौके पर किया था. नई ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली. लोगों ने ज़ोमैटो के इस कदम की तारीफ की है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\