North East Express Derailed: बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, राहत बचाव कार्य जारी- VIDEO
बिहार में ट्रेन हादसा हुआ है. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. क्योंकि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है. बिहार में हुए इस हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी उतरने के बाद खेत में जा गिरी है
North East Express Derailed: बिहार में ट्रेन हादसा हुआ है. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. क्योंकि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है. बिहार में हुए इस हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी उतरने के बाद खेत में जा गिरी है. बताया जाता है कि गाड़ी दिल्ली से अपने गंत्वय की ओर जा रही थी. हादसा उस वक्त हुआ जब बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन आरा के लिए रवाना हुई थी. तभी रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में ट्रेन की तीन बोगिया पटरी से उतरी है. हादसे के बाद कोच में चीख पुकार मच गई. हालांकि हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे से जुड़े अधिकारियों से पहले स्थानीय लोग वहां पहुंचकर लोगों को बोगियों से निकलाना शुरू किये. ताकि उन्हें बचाया जा सके. फिलहाल ट्रेन हादसे के बाद घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी कर बताया गया कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात के 21.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर पीएनबीई - 9771449971, डीएनआर - 8905697493, एआरए - 8306182542, सीओएमएल सीएनएल - 7759070004 जारी किया है.
Video:
Tweet;
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)