Muslims In Hanuman Jayanti: दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया स्वागत, मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की; देखें तस्वीरें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग सुबह से ही हनुमान जयंती धूमधाम से मना रहे हैं. कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों के आने का सिलसिला आज सुबह से ही जारी है. इस बीच दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग सुबह से ही हनुमान जयंती धूमधाम से मना रहे हैं. कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों के आने का सिलसिला आज सुबह से ही जारी है. इस बीच दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली. इस शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर स्वागत किया. इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा कि यह हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की दिल्ली जहाँ हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमारा स्वागत किया. कमालुद्दीन साहब ने मुझे गदा भेंट करते हुए कहाः एकता ही सबसे बड़ी चीज है और त्यौहार तो सबके ही होते हैं, हमारे बीच कोई नफ़रत नहीं हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)