MP: ड्रग्स के नाम पर गिरफ्तारी, जांच हुई तो निकला यूरिया, HC ने DGP से कहा- 10 लाख दें मुआवजा
ड्रग्स के नाम पर कुछ लोगों को DGP ने अरेस्ट किया था. जांच हुई तो पता चला कि वह ड्रग्स नहीं बल्कि यूरिया है. अब डीजीपी साहब को 720 ग्राम यूरिया 10 लाख का पड़ गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर अब यह पैसा DGP को भरना होगा.
मध्यप्रदेश में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ड्रग्स के नाम पर कुछ लोगों को DGP ने अरेस्ट किया था. जांच हुई तो पता चला कि वह ड्रग्स नहीं बल्कि यूरिया है. अब डीजीपी साहब को 720 ग्राम यूरिया 10 लाख का पड़ गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर अब यह पैसा DGP को भरना होगा.
ड्रग तस्करी से जुड़ी कार्रवाई में ग्वालियर पुलिस की खूब किरकिरी हुई है. सितंबर 2022 में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर उनसे बरामद जिस 720 ग्राम पाउडर को ड्रग्स बताया था, जो फोरेंसिक लैब की जांच में यूरिया निकला. पकड़े गए सात आरोपियों में से पांच दतिया के थे. Maharashtra: करीब 30 फीट की ऊंचाई पर स्थित छत से नीचे गिरी बच्ची, बाल-बाल बची जान (Watch Video)
शुक्रवार को हाईकोर्ट ने एक आरोपी की जमानत याचिका स्वीकार कर ली. जिस आरोपी की जमानत मंजूर हुई है, उसने दूसरी बार जमानत याचिका दायर की थी. यह आरोपी 235 दिन से जेल में बंद था. हाईकोर्ट ने MP पुलिस के इस कारनामे पर नाराजगी जताई और कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 21 में दिए अधिकार का उल्लंघन है.
जस्टिस दीपक कुमार अग्रवाल ने ग्वालियर पुलिस को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने DGP को आदेश दिया कि वे दो महीने के अंदर आरोपी को 10 लाख रुपए का मुआवजा दें. कोर्ट ने कहा कि वे चाहें तो मुआवजे की राशि की वसूली गैर जिम्मेदार अधिकारियों से कर सकते हैं. जज ने कहा कि पुलिस से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)