Startup India Job Creation: देश में स्टार्टअप्स के जरिये आठ लाख 40 हजार से अधिक रोजगार जुटाये गए, 45 प्रतिशत टीयर 2-3 शहरों में
MSME मंत्री नारायण राणे ने लोकसभा में बताया कि देश में स्टार्टअप्स के जरिये आठ लाख 40 हजार से अधिक रोजगार जुटाये गए हैं
MSME मंत्री नारायण राणे ने लोकसभा में बताया कि देश में स्टार्टअप्स के जरिये आठ लाख 40 हजार से अधिक रोजगार जुटाये गए हैं. रोजगार के ये अवसर 84 हजार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स में उपलब्ध कराये गए. राणे ने बताया कि ये स्टार्टअप्स देश के छ: सौ 40 जिलों में चलाये जा रहे हैं. इनमें से 45 प्रतिशत स्टार्टअप 2-टीयर और 3-टीयर नगरों में हैं. मंत्री ने बताया कि सौ से अधिक भारतीय स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न दर्जा मिल चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि स्टार्टअप्स के मामले में भारत, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.
बता दें कि स्टार्टअप इंडिया PM मोदी की मनपसंद परियोजना है. वो खुद इसकी प्रगति पर फोकस भी करते हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)