Mumbai Weather Update: मुंबई से सुबह से ही रूक- रूक कर बारिश जारी है. मुंबई में जारी बारिश के बीच बीएमसी ने संभावना जाहिर किया है कि मुंबई और उसके उपनगरों में आज मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं. क्योंकि बीएमसी की तरफ से इस दौरान मुंबई के समुद्र में दोपहर 1 बजकर 3 मिनट पर हाईटाइट आने की संभावना जाहिर की गई है. हाईटाइट आता है कि इस दौरान समुद्र में 3.78 मीटर उंची लहरे उठ सकती है. वहीं रात में 21,35 बजे समुद्र में हाईटाइट आने की संभावना जाहिर की गई है. जिस दौरान समुद्र में 3.23 मीटर उंची लहरें उठने की बात कही गई है.

दरअसल मुंबई में जब भारी बारिश की संभावना होती है. यदि उसी समय समुद्र में हाईटाइड आता है  तो खतरे की संभावना बढ़ा जाती है. क्योंकि बारिश का पानी उस दौरान समुद्र में नहीं जाता है. बल्कि समुद्र का पानी बाहर आने लगता है. जिससे जलजमाव की स्थिति पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है.

मुंबई में आज हो सकती है भारी बारिश:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)