Rajasthan Shocker: जयपुर में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर लूटे कड़े, बदमाश ने गले पर भी किया वार

जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में अज्ञात बदमाश ने एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे.

राजस्थान: जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में अज्ञात बदमाश ने एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे. परिजनों ने बताया कि "हमारे किरएदार ने इसके बारे में जानकारी दी थी और बताया कि वह गटर में गिरी हुई हैं. हम भागते हुए गए और उनको घर में लाए. उनके गले में चाकू का निशान है."

जयपुर में रविवार सुबह करीब 100 साल की बुजुर्ग महिला के पैर काटकर बदमाश चांदी के कड़े लूट ले गए. दर्द से करहाती बुजुर्ग महिला को बेटी ने पड़ोसियों की मदद से SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. गलतागेट थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है. पुलिस को मौके पर ही पैर काटने के लिए यूज किया हथियार भी मिला है. फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगाल रही है.

पुलिस ने बताया कि मीणा कॉलोनी गलतागेट निवासी जमुना देवी (108) अपनी बेटी गोविंदी और पोती ममता (23) के साथ रहती है. सुबह करीब 5 बजे वह घर में बैठी थी. इस दौरान घर में घुसे बदमाशों ने उसे पकड़ लिया. उसके दोनों पैरों को काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए. दर्द से करहाती बुजुर्ग महिला को तड़पता छोड़कर बदमाश फरार हो गए.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\