Maharashtra Floor Test: उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, फ्लोर टेस्ट के लिए दी हरी झंडी

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उ द्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट में फ्लोर टेस्ट के खिलाफ महा विकास अघाडी सरकार की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद महाराष्ट्र सरकार को फ्लोर टेस्ट की बात कही है.

Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट में फ्लोर टेस्ट के खिलाफ महा विकास अघाडी सरकार की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद महाराष्ट्र सरकार को फ्लोर टेस्ट की बात कही है. दरअसल महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी की मांग के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को फ्लोर टेस्ट को लेकर सरकार को नोटिस दे दिया है. जिसके बाद महा विकास अघाडी सरकार सुप्रीम कोर्ट रुख किया. लेकिन कोर्ट से उद्धव सरकार को राहत नहीं मिली. हलांकि फ्लोर टेस्ट को टाला जा सके उद्धव सरकार के वकील ने कोर्ट से कापी अनुरोध किया. लेकिन कोर्ट ने उनकी एक भी बात नहीं मानी.

वहीं फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के शिवसेना के बागी विधायक और उनके नेता एकनाथ शिंदे बुधवार को गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल से रवाना हो गए, जहां वे पिछले आठ दिनों से ठहरे हुए थे.  होटल से रवाना होने से पहले शिंदे ने कहा कि हम कल फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे. शिंदे ने यह भी कहा कि उनके साथ 50विधायकों का समर्थन है.

उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\