Uddhav vs Shinde: क्या महाराष्ट्र में शिंदे सरकार गिरेगी या बचेगी? 16 विधायकों की अयोग्यता पर SC आज सुनाएगा फैसला
महाराष्ट्र के लिए आज बड़ा दिन है. देश की सर्वोच्च अदातल सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र राजनीतिक संकट को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे धड़े की दोतरफा याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा
Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र के लिए आज बड़ा दिन है. देश की सर्वोच्च अदातल सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र राजनीतिक संकट को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे धड़े की दोतरफा याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि महाराष्ट्र में शिंदे सरकार गिरेगी या बचेगी, क्योंकि महाराष्ट्र के उद्धव गुट के जाने वाले 16 विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. दोनों तरह से दायर याचिका पर प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ अपना फैसला सुनाएगी.
बता दें कि इससे पहले कोर्ट में ठाकरे गुट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी एवं देवदत्त कामत और अधिवक्ता अमित आनंद तिवारी ने शीर्ष अदालत के समक्ष पक्ष रखा था, जबकि एकनाथ शिंदे गुट का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल, हरीश साल्वे एवं महेश जेठमलानी और अधिवक्ता अभिकल्प प्रताप सिंह ने किया. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता राज्य के राज्यपाल कार्यालय की ओर से पेश हुए.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)