Maharashtra: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का दावा- 'दिल पर पत्थर रखकर एकनाथ शिंदे को बनाया सीएम'

महाराष्ट्र की नई सरकार में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है.पाटिल ने कहा कि सरकार को स्थिर करने के लिए और एक मैसेज देने के लिए मन पर पत्थर रखकर हमने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया.

मुंबई: महाराष्ट्र की नई सरकार में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी की कार्यकारिणी की एक बैठक में पाटिल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को राज्सय का सीएम ना बनाकर सरकार को स्थिर करने और लोगों में एक मैसेज देने के लिए मन पर पत्थर रखकर हमने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि हमने ये दुख पचाया और आनंद के साथ गाड़ी लेकर आगे बढ़ गए.

बता दें कि बीते 30 जून को शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. वहीं देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी सीएम बनने की घटना ने सबको चौंका दिया था.

देखें वीडियो:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\