Buldhana Bus Accident: महाराष्ट्र सरकार का फैसला, DNA परीक्षण के जरिए की जाएगी शवों की पहचान, बस हादसे में जलकर 25 लोगों की गई है जान
महाराष्ट्र के बुलढाणा में शनिवार को नागपुर-मुंबई सुपर-एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत झुलसने की वजह से हुई है. ऐसे में उनकी करने में मुश्किल आ रही थी. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी शवो के DNA परीक्षण के जरिए की पहचान की जाएगी
Buldhana Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में शनिवार को नागपुर-मुंबई सुपर-एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को परीक्षण को लेकर बड़ी दिक्कत आ रही है. क्योंकि बस में लगी आग में जिन 25लोगों की जान गई है. उनके शव पूरी तरह से जल गए हैं. जिनकी पहचान कर पाना मुश्किल हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी शवो के DNA परीक्षण के जरिए की पहचान करने के बारे में फैसला लिया हैं.
बुलढाणा जिले में समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर देर रात लगभग 01.30 बजे एक बस के पलट जाने और उसमें आग लग जाने से 26 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ. जब बस एक पोल में टकरा गई और पलट गई. बस के पलटने के बाद टैंक टैक फटने के चलते उसमें आग लग गई और आग पूरे बस में फ़ैल गई. बस में सवार लोग गहरी नींद में होने की वजह से वे चाहकर भी नहीं बच सके. हालांकि हादसे को लेकर बस के ड्राइवर का कहना है कि बस का टायर फट जाने की वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल हादसा कैसे और क्यों हुआ महाराष्ट्र सरकार ने एक्सीडेंट के जांच के आदेश दिया है. बस नागपुर से पुणे जा रही थी.
Tweet:
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)