Loudspeaker Controversy: राज ठाकरे ने शेयर किया दिवंगत बाल ठाकरे का वीडियो, उद्धव सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने लाउडस्पीकर पर तीन मई की डेडलाइन दी थी. राज ठाकरे ने कहा था कि 4 मई के बाद मैं किसी की नहीं सुनूंगा और अगर लाउडस्पीकर पर अजान सुनाई देती है तो लाउडस्पीकर भी हनुमान चालीसा बजाई जाएगी. पूरे महाराष्ट्र में एमएनएस और राज ठाकरे के ऐलान को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिसवालों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.
इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने बाल ठाकरे (Bal Thackeray) का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाला साहब मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो में दिवगंत बाल ठाकरे भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो के जरिए राज ठाकरे ने उद्धव सरकार पर सीधा निशाना साधा है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)