Bhikaji Thakor Not Contest LS Election: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार भीखाजी दुधाजी ठाकोर को गुरजत के साबरकांठा से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि बीजेपी साबरकांठा से किसी दूसरे उम्मीदवार को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है.  हालांकि बीजेपी की तरफ से इसके बारे में कोई अभी तक बयान नहीं आया है.

 वडोदरा से MP  रंजनबेन भट्ट भी लड़ने से कर चुकी है इंकार:

वडोदरा से सिटिंग सांसद और इस सीट से घोषित प्रत्याशी रंजनबेन भट्ट ने व्यक्तिगत कारणों से चुनाव नहीं लड़ने से इनकार कर दिया है.  वडोदरा सीट से 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा था. वे दोनों सीटों से जीते थे. इसके बाद उन्होंने वडोदरा की सीट खाली कर दी थी. इसके बाद वडोदरा में उपचुनाव में रजंनबेन भट्ट ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2019 में भी रंजनबेन वहीं से चुनाव लड़ी और जीती थीं. लेकिन इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)