Khargone Bus Accident: एमपी के खरगोन बस हादसे में 15 की मौत, CM चौहान ने घटना पर दुख जताया, मृतक परिवारों और घायलों को आर्थिक मदद का ऐलान
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर नदी के पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे की खबर सुनकर मुख्यममंत्री चौहान ने दुख जताया है.
Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर नदी के पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार श्रीखंडी से इंदौर की तरफ बस जा रही थी, तभी यह अनियंतत्र होकर बोराड नदी के पुल से नीचे गिर गई. हादसे की खबर मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए मृतक परिजनों को मदद को लेकर ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने मृतक परिजन को चार-चार लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार एवं सामान्य रूप से घायलों को 25 -25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)