एनआईए (NIA) ने केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कई ठिकानों पर छापे मारने के साथ ही कई नेताओं को गिरफ्तार किया है. पीएफआई के नेताओं के गिरफ्तारी के विरोध में केरल में कल यानी 23 सितंबर को एक दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

पीएफआई के अनुसार उनका यह हड़ताल शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे तक का होगा. दरअसल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूरे देश में कई जगहों पर छापेमारी की. एनआईए के सूत्रों ने बताया कि देशभर में छापेमारी के बाद पॉपुलर फ्रंट के सौ से अध‍िक नेताओं को हिरासत में लिए गये हैं. इनमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमए सलाम और महासचिव नसीरुद्दीन एलमारम भी शामिल हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)