मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी कंपनी के सात कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर एक साथ जहर खा लिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.  आरोप है कि इन कर्मचारियों को कंपनी से अचानक बाहर निकाल दिया गया, जिससे कर्मचारियों ने परेशान होकर ये कदम उठाया.

मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की अजमेरा वायर कंपनी का है. यह कंपनी मॉड्यूलर किचन का सामान बनाती है. यहां पर कुल 15 से 20 कर्मचारी कार्य करते हैं. कंपनी के मालिक रवि बाफना और पुनीत अजमेरा ने सात कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था, जिससे वे नाराज हो गए. सातों कर्मचारी पिछले 20 सालों से इसी कंपनी में काम कर रहे थे. पिछले सात महीनों से कम्पनी का काम बंद था, कर्मचारियों को मालिक ने सात महीने का वेतन भी नहीं दिया था और सातों कर्मचारियों को बाणगंगा स्थित दूसरी फैक्ट्री में काम करने के लिए कह दिया, जिसके कारण सभी कर्मचारियों ने जहर खा लिया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)