छत्तीसगढ़: रायपुर के नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे फ्लोर से कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान नरेश साहू के तौर पर हुई है. मृतक उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में काम करता था. शुक्रवार को हादसे के बाद पर्यावास भवन परिसर में हड़कंप मच गया. राखी थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.

घटना की जानकारी मिलते ही फौरन राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मृतक के ऑफिस के साथ उसके परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)