वायरल सीसीटीवी वीडियो में बीजेपी गोंडा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के साथ दिख रही महिला ने इस घटना पर सफाई देते हुए फुटेज को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है. उसने कहा कि लखनऊ से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब थी और उसे आराम करने के लिए बीजेपी कार्यालय ले जाया गया, जहां हील वाले सैंडल के कारण सीढ़ियां चढ़ते समय उसे चक्कर आने लगा. उसने कहा, "उसने मुझे गिरने से बचाया. वह मेरे लिए पिता समान है." रविवार को वायरल हुआ वीडियो, जिसमें कश्यप महिला का हाथ पकड़कर उसे बीजेपी कार्यालय की तीसरी मंजिल तक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जवाब में बीजेपी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कश्यप को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है. इस बीच महिला ने वीडियो प्रसारित करने, मानहानि और उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए छपिया थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कश्यप ने दोहराया कि उन्होंने केवल महिला की मदद की थी क्योंकि वह अस्वस्थ थी और वायरल क्लिप को उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास बताया. यह भी पढ़ें: BJP Leader Manohar Lal Dhakad Arrested: हाईवे पर सेक्स करने वाले नेताजी गिरफ्तार, NHAI ने भी 3 कर्मचारियों को हटाया; कांग्रेस ने एक्सप्रेसवे को शुद्ध करने के लिए छिड़का गंगाजल
'वो मेरे लिए पिता समान हैं'
गोंडा के BJP जिलाध्यक्ष संग दिखी महिला सामने आई -
'मैं लखनऊ से लौटी थी। मेरी तबियत खराब थी। जिलाध्यक्ष जी ने आराम करने के लिए मुझे BJP ऑफिस पर छोड़ दिया। मैंने हील सैंडल पहने हुए थे। सीढ़ियां चढ़ते वक्त मुझे चक्कर आ गए। उन्होंने मुझे गिरने से बचाया। वो पिता तुल्य हैं' https://t.co/WwoA85RzEA pic.twitter.com/rvFPO7Xbjj
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 26, 2025
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)













QuickLY