Surat Train Accident: सूरत में रेल हादसा, अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन दो टुकड़ों में बंटी, मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद; VIDEO

गुजरात के सूरत में रेल हादसा हुआ है. अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस का एक डिब्बा ट्रेन से अलग हो गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. अब तक कि जो जानकारी है. उसके अनुसार इस घटना से किसी को कोई चोट नहीं आई है.

Surat Train Accident: गुजरात के सूरत में रेल हादसा हुआ है. अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस दो टुकड़ों में बंट गई है.  इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. अब तक कि जो जानकारी है. उसके अनुसार इस घटना से किसी को कोई चोट नहीं आई है. लेकिन हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद हैं और ट्रेन को एक बार फिर से जोड़ने की कोशिश जारी है. ताकि उस रूट से आने-जाने वाली गाड़ियों के आवागमन शुरू किया जा सके. क्योंकि हादसे के बाद उस रूट की सभी गाड़ियों को रोक या फिर दूसरे रूट से जाने के लिए डायवर्ट कर दिया गया है.

हादसा करीब 8 बजे हुआ:

जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब बजे गोठानगाम रेलवे स्टेशन के पास हुई और डबल डेकर ट्रेन का नंबर 12932 है. यह ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलती हैं.

सूरत में रेल हादसा

सूरत में रेल हादसा:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\