Sukhdev Singh Murder Case: दिल्ली-राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में चंडीगढ़ से दोनों शूटर सहित 3 गिरफ्तार
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर दोनों शूटर समेत तीन लोगों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ जारी है
Sukhdev Singh Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बड़ी कार्रवाई हुई. दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां बरसाने वाले दोनों शूटर सहित तीन लोगों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. दोनों ये आरोपी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के बाद से पकड़े जाने के डर से चंडीगढ़ में छिपे थे. यह भी पढ़े: Sukhdev Singh Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने दर्ज कराई FIR, UAPA के तहत केस दर्ज.. शिकायत में पूर्व CM अशोक गहलोत का भी जिक्र
ये दोनों आरोपी 5 दिसम्बर को जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के लिए पहुंचे थे, दोनों शूटर गोगामेड़ी से मिलने के बाद साथ में चाय पी. जिसके बाद जाते समय गोलियों से भूनकर फारार हो गए. फायरिंग के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गिरफ्तार दोनों शूटर में एक का नाम रोहित राठौड़ मकराना और दूसरे का नाम नितिन फौजी है. दोनों के गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान पुलिस ने पांच-पांच लाख का इनाम रखा था.
गोगामेड़ी हत्या मामले में दोनों शूटर गिरफ्तार:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)