Ghaziabad: लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसी रहीं 3 बच्चियां, घटना का Video हुआ वायरल
गाजियाबाद में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बच्चों के लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है. यह मामला क्रासिंग रिपब्लिक की एसोटेक सोसायटी का है. यहां लिफ्ट अटकने से तीन मासूम बच्चियां करीब 25 मिनट तक फंसे रहे. इस दौरान उनका डर के मारे रो रोकर बुरा हाल था.
गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बच्चों के लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है. यह मामला क्रासिंग रिपब्लिक की एसोटेक सोसायटी का है. यहां लिफ्ट अटकने से तीन मासूम बच्चियां करीब 25 मिनट तक फंसे रहे. इस दौरान उनका डर के मारे रो रोकर बुरा हाल था. सोसायटी की लिफ्ट अचानक से खराब हो गई और तीन बच्चियां लिफ्ट में फंस गईं. करीब 25 से 30 मिनट तक बच्चियां उसमें फंसी रहीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एक आठ साल की बच्ची के पिता ने इस संबंध में क्रासिंग रिपब्लिक थाने में सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट की गड़बड़ी के बारे में शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. लिफ्ट से निकलने के बाद बच्चे अभी भी डरे हुए हैं. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)