VIDEO: सेल्फी लेते वक्त बांध में गिरा महंगा मोबाइल, अफसर ने पंप लगाकर सूखा दिया पानी
फूड इंस्पेक्टर का महंगा मोबाइल डैम के पानी में गिर गया. इंस्पेक्टर ने अपना फोन निकालने के लिए बांध का लाखों लीटर पानी ही बहा दिया. इस पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी.
छत्तीसगढ़ के खाजूर में एक फूड इंस्पेक्टर का महंगा मोबाइल डैम के पानी में गिर गया. इंस्पेक्टर ने अपना फोन निकालने के लिए बांध का लाखों लीटर पानी ही बहा दिया. इस पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. हालांकि, अफसर का मोबाइल फोन तो मिल गया, लेकिन अब खराब हो चुका है.
ऑफिसर खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे थे. इस दौरान उनका मोबाइल खेरकट्टा परलकोट जलाशय में 15 फीट तक भरे हुए पानी में गिर गया. अधिकारी ने मोबाइल को ढूंढने के लिए पहले पास के गांववालों को लगाया. अच्छे-अच्छे गोताखोर उतारे. लेकिन असफलता ही हाथ लगी. इसके बाद 30 एचपी का पंप लगाकर पूरा पानी बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद उनका फोन वापस मिल गया.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)