West Bengal SSC Scam: मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ED ने किया गिरफ्तार, एक दिन पहले उनके घर से 20 करोड़ रुपए हुए थे बरामद
प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया. ईडी ने कल अर्पिता मुखर्जी के आवास से करीब 20 करोड़ रुपए की बड़ी नकदी बरामद की थी.
West Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को उनके कोलकाता आवास से 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किए जाने के बाद ईडी ने पहले मंत्री चटर्जी को गिरफ्तार किया. वहीं मंत्री पार्थ चटर्जी के गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी करीब अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया हैं.वहीं मंत्री पार्थ चटर्जी को कोर्ट में पेश किये जाने के बाद उन्हें दो दिन के लिए ई डी की हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में चटर्जी से शुक्रवार को रातभर पूछताछ की. जिसके बाद उन्हें आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जब यह कथित घोटाला हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के खिलाफ धनशोधन संबंधी पहलू की जांच कर रहा है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)