Bibhav Kumar Arrested: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में विभव कुमार  को दिल्ली  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विभव कुमार  की गिरफ्तारी दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास से हुईं. दिल्ली पुलिस पहले विभव कुमार  को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन  पूछताछ के लिए लेकर गई. जहां पर कुछ ही समय बाद विभव कुमार  को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं विभव कुमार के वकील करण शर्मा ने कहा कि "हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है. हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे."

दरअसल स्वाति मालीवाल  का आरोप है कि उनके साथ  विभव ने मारपीट के साथ कई और संगीन आरोप लगाए हैं. मामले में मालीवाल के मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो चुके हैं. उनका मेडिकल भी हो चुका है. हालांकि आम आदमी पार्टी इसे एक बड़ा षड्यंत्र बता रही हैं. इसे मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए बीजेपी की एक चाल हैं.

विभव कुमार गिरफ्तार:

देखें वीडियो:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)