Socially

दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस- स्कूल में होगा क्वारंटाइन रूम, टीचरों को रोज पूछना होगा छात्रों के स्वास्थ्य का हाल

कोविड-19 को स्कूलों में फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने आज नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है. एसओपी में स्कूलों में क्वारंटाइन रूम उपलब्ध करने, शिक्षको द्वारा प्रतिदिन छात्रों से उनके और उनके परिवार के सदस्यों में कोविड से संबंधित लक्षणों के बारे में पूछने आदि चीजों का पालन करने के लिए कहा गया है.

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को स्कूलों के लिए कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्रों तथा कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाए. इसमें यह भी कहा गया है कि अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें. सरकार ने कहा, ‘‘छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए.’’

पिछले कुछ दिन से दिल्ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. दिल्ली में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के 965 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 4.71 प्रतिशत रही. राजधानी में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार शहर में एक दिन पहले कुल 20,480 नमूनों की जांच की गयी. बुधवार को राजधानी में संक्रमण के 1,009 मामले सामने आए थे जो 10 फरवरी के बाद सर्वाधिक थे. बुधवार को एक संक्रमित की मौत हो गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 11 अप्रैल को 601 से बढ़कर अब 2,970 पहुंच गयी है. हालांकि, आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में रोगियों के भर्ती होने की दर अभी कम है और कुल उपचाराधीन मरीजों में से तीन प्रतिशत से भी कम को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

संबंधित खबरें

Swachh Survey 2025: इंदौर फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, 8वीं बार जीता स्वच्छता का ताज; 15 लाख टन कचरे को यूजफुल रिसोर्स में बदला (Watch Video)

ऐतिहासिक उपलब्धि! भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेसक्राफ्ट समुद्र में सफलतापूर्वक उतरा, देखें LIVE VIDEO

Maharashtra Shocker: लातूर में प्रिंसिपल और शिक्षकों ने छात्र पर बेरहमी से किया हमला, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

Earthquake in Delhi: दिल्ली में दुसरे दिन भी महसूस हुए भूकंप के झटके, हरियाणा के झज्जर में भी कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 रही

\