Delhi Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशाल द्वारा दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी की आशंका के बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों की आज शाम बड़ी बैठक बुलाई है. जिस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी कि यदि ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो आप आदमी पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी. क्योंकि अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को ईडी के सामने पेश होने को लेकर समन भेजा था. लेकिन अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि प्रवर्तन निदेशाल अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है.
हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उन्हें जेल जाने से डर नहीं लगता है. वहीं ईडी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर से समन जारी कर सत्का है. कहा जा आ रहा है कि ईडी के ईडी की इस समन के बाद भी यदि केजरीवाल हाजिर नहीं होते हैं तो उन्हें गिरतार किया जा सकता है.
Tweet:
Delhi CM Arvind Kejriwal calls a meeting of all AAP MLAs at the Delhi Assembly today.
(file photo) pic.twitter.com/hSj3D2UieJ
— ANI (@ANI) November 6, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)