Karauli Violence: हिंसा के दौरान मासूम बच्चे सहित 4 जान बचाने वाले कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा बने देश के हीरो, अब बनेंगे हेड कॉन्स्टेबल

राजस्थान के करौली में शनिवार को फैली हिंसा (Karauli Violence) के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. ये तस्वीर कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा (Netresh Sharma) की थी, जिन्होंने आग की लपटों से घिरे इलाके में बेहद जांबाजी से एक मासूम बच्चे के साथ कुल 4 लोगों की जान बचाई.

राजस्थान के करौली में शनिवार को फैली हिंसा (Karauli Violence) के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. ये तस्वीर कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा (Netresh Sharma) की थी, जिन्होंने आग की लपटों से घिरे इलाके में बेहद जांबाजी से एक मासूम बच्चे के साथ कुल 4 लोगों की जान बचाई. उनके बच्चे के साथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हर कोई इस जांबाज जवान की जमकर तारीफ कर रहा.

जांबाज जवान को अब राजस्थान सरकार उपहार में हेड कांस्टेबल का पद दे रही है. सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, "करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल श्री नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी. श्री नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है. अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले श्री नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\