Chhath Puja 2022: दिल्ली के यमुना घाटों पर हो सकेगी छठ पूजा, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दी मंजूरी
कोरोना महामारी के दो साल बाद दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर छठ पर्व मनाने की तैयारी में है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सभी सुविधाओं के साथ 1100 छठ घाट बनाने का ऐलान किया है. इसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
दिल्ली के यमुना घाटों पर छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस संबंध में घाटों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं. उपराज्यपाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली सरकार इस दौरान बेवजह के प्रचार में ना रहे.
बता दें कि कोरोना महामारी के दो साल बाद दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर छठ पर्व मनाने की तैयारी में है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सभी सुविधाओं के साथ 1100 छठ घाट बनाने का ऐलान किया है. इसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)