Bihar: विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर सीएम नीतीश कुमार ने जांच की बात कही, स्पीकर ने कहा- होनी चाहिए कार्रवाई

बिहार विधानसभा कैम्पस में शराब की बोतल मिलने सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं मुख्य सचिव और डीजीपी को इस मामले में जांच करने के लिए कहूंगा. सदन में शराब की बोतलें आ जाएं यह कोई सामान्य बात नहीं है. ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

बिहार विधानसभा कैम्पस में शराब की बोतलें (Bottles of liquor) मिलने के बाद सियासत गर्म हो गई है. तेजस्वी ने इस मामले में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  पर हमला बोलते हुए जनता से माफी मांगने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं मुख्य सचिव और डीजीपी को इस मामले में जांच करने के लिए कहूंगा. सदन में शराब की बोतलें आ जाएं यह कोई सामान्य बात नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि मैं सदन के नेता सीएम नीतीश कुमार से कहना चाहूंगा कि इस मामले में कार्रवाई कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\