Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार से अपना समर्थन वापस लिया, बेटे संतोष मंत्री पद से दे चुके हैं इस्तीफा- Video
बिहार में नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका लगा है. हम के नेता संतोष सुमन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.
Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका लगा है. हम के नेता संतोष सुमन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने आज शाम को राज्यपाल से मुलाकात कर बिहार सरकार से अपना समर्थन लेने को लेकर ऐलान किया. समर्थन लेने के बाद मांझी ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे हैं. वहां पर बीएसपी प्रमुख मायावती, अमति शाह समेत कई नेताओं से मुलाकता करेंगे.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी नीतीश मंत्रिमंडल में संतोष सुमन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभाल रहे थे. लेकिन पिछले हप्ते उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उल्लेखनीय है कि जीतन राम मांझी कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. मांझी ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग की थी. इस बीच मांझी से नीतीश कुमार जदयू में विलय कराना चाहते थे, जिसके लिए मांझी तैयार नहीं थे. इसी से नाराजगी बढ़ने पर उनके बेटे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)