CM Yogi on Atiq-Ashraf Murder: सीएम योगी ने फिर दहाड़ा, कहा- यूपी में अब माफिया किसी को डरा, धमका नहीं सकते (Watch Video)
गैंगेस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी ने माफियाओं को एक बार फिर से धमकाया है. सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में किसी को डराया धमकाया नहीं जा सकता है. इससे पहले लोगों को जो डराया धमकाया जाता था. वह अब नहीं होगा
CM Yogi on Atiq Murder: गैंगेस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ योगी ने माफियाओं को एक बार फिर से धमकाया है. सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में किसी भी उधमी को डराया धमकाया नहीं जा सकता है. इससे पहले लोगों को जो डराया धमकाया जाता था. वह अब नहीं होगा. वहीं आगे सीएम योगी ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच 700 से अधिक दंगे हुए. लेकिन 2017 से लेकर 2023 तक एक जगह भी दंगा नहीं हुआ. क्योंकि वैसी नौबत ही नहीं आई. क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बेहतरीन क़ानून व्यवस्था की गारंटी देती है.
बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद सीएम योगी ने भरे विधानसभा में धमकी देते हुए कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला दिया जायेगा. सीएम योगी के बयान के करीब दो हफ्ते बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाते समय मीडिया और पुलिस के सामने तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Video:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)