Atiq-Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीती रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले हमलावर पत्रकार के भेष में आये थे और एक के बाद एक गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया. पत्रकार के भेष में आकर हत्या करने को लेकर मोदी सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. ऐसे में गृह मंत्रलाय अतीक अहमद औरअशरफ की हत्या का संज्ञान लेते हुए इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का फैसला किया है. सूत्र ने बताया, यह निर्णय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया है.
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन हमलावरों की पहचान पुलिस ने लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. तीनों पत्रकार बनकर मीडियाकर्मियों के समूह में शामिल हो गए, जब अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ प्रयागराज में पत्रकारों से बात कर रहा था, तब उन्होंने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. आरोपियों के परिवारों ने कहा है कि उनका उनसे कोई लेना-देना नहीं है.
Tweet:
Centre mulls SOPs for safety, security of journalists after Atiq, Ashraf shot dead in Prayagraj
Read @ANI Story | https://t.co/OVbhP9x6Xg#HomeMinistry #journalists #AtiqAhmed #AtiqueAhmed #AshrafAhmed #Prayagraj pic.twitter.com/Q2t54zbnT7
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)