अरविंद केजरीवाल के iPhone की जांच! ED ने Apple से की बात, कंपनी ने कहा- डेटा के लिए चाहिए पासवर्ड

ईडी ने अरविंद केजरीवाल के फोन तक पहुंच हासिल करने के लिए एप्पल को पत्र लिखा. एप्पल ने ईडी के पत्र का जवाब देते हुए कहा, 'बिना पासवर्ड के डेटा दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता.'

ईडी ने अरविंद केजरीवाल के फोन तक पहुंच हासिल करने के लिए एप्पल को पत्र लिखा. एप्पल ने ईडी के पत्र का जवाब देते हुए कहा, 'बिना पासवर्ड के डेटा दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता.' ईडी ने कोर्ट को बताया था कि 4 फोन ऐसे हैं, जिनका पासवर्ड अरविंद केजरीवाल ने नहीं दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. अगले दिन कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था. हालांकि 28 मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फिर से 1 अप्रैल तक कस्टडी बढ़ा दी.

दिल्ली के इस कथित शराब घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी, दोनों कर रही है. हालांकि, दोनों ही एजेंसियों की एफआईआर में केजरीवाल का नाम नहीं है. लेकिन चार्जशीट में उनका नाम है. आरोपियों की रिमांड कॉपी में भी केजरीवाल का नाम लिया गया है.

आरोप है कि जब दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी तैयार की जा रही थी, तब कई आरोपी केजरीवाल के संपर्क में थे. कई आरोपियों ने कथित रूप से केजरीवाल के खिलाफ गवाही दी है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\