मैनपावर ग्रुप के एक सर्वे में आंकड़ा सामने आया है. दुनिया की 77% और भारत की 80% कंपनियों ने कहा- उन्हें योग्य कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं. 41 देशों की 38,833 निजी और सरकारी कंपनियों पर किए सर्वे के आधार पर ये नतीजे सामने आए हैं.
सर्वे के मुताबिक, IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 39% कंपनियों को काबिल लोग नहीं मिल रहे. लिस्ट में फाइनेंशियल सेक्टर (33%) दूसरे, हेल्थकेयर (31%) तीसरे और इंडस्ट्रियल (28%) सेक्टर चौथे नंबर पर है. अगर सबसे ज्यादा भर्तियों की बात करें तो 250 से ज्यादा कर्मचारियों वाली सबसे ज्यादा 34% कंपनियों का कहना है कि वे हायरिंग बढ़ाएंगी.
दुनिया में हर 5 में से करीब 4 कंपनियों को जैसी योग्यता वाले लोग चाहिए, वैसे उपलब्ध नहीं हैं. पिछले 17 साल में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. 2010 में केवल 31% और 2016 में 40% कंपनियों के सामने ही ऐसा संकट था.
दुनिया की 77% और भारत की 80% कंपनियों ने कहा, "उन्हें योग्य कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं"
◆ मैनपावर ग्रुप के एक सर्वे में आंकड़ा सामने आया है
◆ 41 देशों की 38,833 निजी और सरकारी कंपनियों पर किए सर्वे के आधार पर ये नतीजे सामने आए हैं #Jobs | Manpower Group | #ManpowerGroup pic.twitter.com/oyw3hUapki
— News24 (@news24tvchannel) September 15, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)