LPG Cylinder Price Hike: अप्रैल के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें- नई कीमत
देश में 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. इससे रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाना महंगा हो सकता है.
Commercial LPG Gas Price Hike: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों 2022 (Assembly Election 2022) के बाद आम लोगों पर महंगाई का बोझ फिर से बढ़ गया है. देश में 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस (Commercial LPG Gas) की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. इससे रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाना महंगा हो सकता है. आज से इसकी कीमत 2253 रुपये होगी. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है. इससे पहले एक मार्च को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 105 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी,22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ था.
पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel) की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले 10 दिन में इनकी कीमत नौ बार बढ़ाई गई थी. पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था. 31 मार्च तक नौ किस्तों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 6.40 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
CNG-PNG
सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमत बढ़ाकर दोगुने से अधिक कर दी है. नई कीमत एक अप्रैल से लेकर 30 सितंबर 2022 तक लागू होगी. उत्पादित गैस की कीमत मौजूदा के 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (यूनिट) से बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)