Urfi Javed Cheap Publicity! उर्फी जावेद ने फेक वीडियो बनाकर पुलिस को किया बदनाम, FIR दर्ज
एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने खुद के अरेस्ट को लेकर एक फेक वीडियो बनाया, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है, जिसमें उनपर IPC की 4 धाराएं लगाई हैं.
Urfi Javed Fake Video Mumbai police: एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने खुद के अरेस्ट को लेकर एक फेक वीडियो बनाया, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है, जिसमें उनपर IPC की 4 धाराएं लगाई हैं.
पुलिस के मुताबक पब्लिक सर्वेंट ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की कोशिश की है. ऐसे में उर्फी पर 171, 149 (चीटिंग), 500 (डिफेमेशन) और 34 (कॉमन इंटेनशन) का केस दर्ज किया है.
इस मामवे में उर्फी समेत 4 लोगों पर यह केस दर्ज हुआ है. मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश में उर्फी एक बार फिर फंस गई हैं. ओशिवारा पुलिस स्टेशन का कहना है कि 3 नवंबर की सुबह में जो उर्फी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, उसमें फेक पुलिस थी जो एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर रही थी.
ओशिवारा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि केस पर पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन जारी है. फेक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी हो सकती है. साथ ही जो पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल वीडियो के लिए किया गया है, उसे जब्त कर लिया गया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)