Taapsee Pannu पर इंदौर में केस दर्ज, रिविलिंग ड्रेस पर मां लक्ष्मी की तस्वीर वाला लॉकेट देख भड़के हिंदूवादी संगठन

इंदौर में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. दरअसल तापसी पन्नू ने रिविलिंग ड्रेस में गले पर देवी लक्ष्मी का लॉकेट पहना था.

मध्य प्रदेश: इंदौर में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. दरअसल तापसी पन्नू ने रिविलिंग ड्रेस में गले पर देवी लक्ष्मी का लॉकेट पहना था. इसे लेकर बवाल मच गया है. हिंदूवादी संगठन हिंद रक्षक ने तापसी पन्नू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इंदौर में हिंदूवादी संगठनों में इसे लेकर काफी आक्रोश है. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि इसके जरिए हिंदू देवी-देवाताओं का उन्होंने अपमान किया है.

कपिल शर्मा (SHO, छत्रीपुरा थाना) ने बताया, "एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था और उस दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहना हुआ था. आवेदक का कहना है कि उस लॉकेट के साथ रिवीलिंग ड्रेस पहनने से उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\