Zombie Bug! क्या आपने कभी देखा है इतना भयानक कीड़ा, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

क्या आपने जॉम्बी कीड़ा देखा है, जो दिखने में न तो जिंदा लगता है और न ही मरा हुआ… अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक भयानक जॉम्बी बग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रजाति के कीड़े को जॉम्बी सिकाडास कहा जाता है.

जॉम्बी कीड़ा (Photo Credits: Twitter)

Zombie Bug Viral Video: वैसे तो हमारे आसपास कभी न कभी कई तरह के छोटे-मोटे कीड़े-मकौड़े (Insects) देखने को मिलते हैं, लेकिन क्या आपने जॉम्बी कीड़ा (Zombie Bug) देखा है, जो दिखने में न तो जिंदा लगता है और न ही मरा हुआ… अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भयानक जॉम्बी बग का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस प्रजाति के कीड़े को जॉम्बी सिकाडास कहा जाता है. यह एक साइकेडेलिक कवक होते हैं, जिसमें हेलुसीनोजेनिक मशरूम में पाए जाने वाले रसायन होते हैं. ये घातक परजीवी अपने कीट साथियों को जॉम्बी में बदल सकते हैं और उन्हें वो सब करने के लिए मजबूर कर सकते हैं जो यह चाहते हैं.

इस वीडियो को मास्सिमो नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10.5M व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह एक जॉम्बी बग है, जो न जीवित और न ही मरा हुआ है. बड़ी संख्या में मन को नियंत्रित करने वाले कवक कीटों को अपने बीजाणु फैलाने और जीवित रहने के लिए अधिक कीड़ों को संक्रमित करने व अजीब व्यवहार करने के लिए प्रेरित करते हैं. यह भी पढ़ें: Selfie with Snake: बिना डरे सांप के करीब जा पहुंचा शख्स, नागराज के पास बैठकर लेने लगा सेल्फी और फिर… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जॉम्बी बग चलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसका शरीर इतना भयावह है कि किसी के भी होश उड़ सकते हैं. यह कीड़ा न तो जिंदा और न ही मरा हुआ. चल रहे इस कीड़े के शरीर के कुछ अंग गायब हैं, जिसके चलते यह काफी डरावना लग रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में जॉम्बी कीड़े को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

Share Now

\