यहां कुंवारे लड़कों की शादी होती है लड़कियों की लाश से, हकीकत जानकर सन्न रह जाएंगे

यह प्रथा चीन में पिछले 3000 साल से चली आ रही है. मान्यता है कि अगर किसी लड़के की मौत के बाद उसके बगल में किसी शादीशुदा मृत महिला की कब्र बना दी जाए तो लड़का कुंवारा नहीं रहता है

photo Credit - Unsplash

बीजिंग. हर लड़का सोचता है कि उसकी शादी एक ऐसी लड़की से हो जो देखने में सबसे ज्यादा खूबसूरत और टैलेंटेड हो. यही कारण है कि आज के इस दौर में शादी से पहले लड़का और लड़की एक दूसरे से मिलना पसंद करते हैं. वैसे शादी की बात करें तो कई देशों में शादी में अलग रीति-रिवाजों के साथ होती हैं. जिसके बारे में जानने की लोगों में उत्सुकता रहती है. लेकिन इस देश में जिस तरह से कुंवारे लड़को की शादी का तरीका है उसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

यह अनोखी परंपरा चीन की है. जहां कुंवारे लड़कों की शादी मृत लड़कियों की लाश से करवाते हैं. यह खबर आपको हैरान जरुर कर देगी लेकिन यह सच है. इस रिवाज में लड़की की लाश को कब्र से बाहर निकाला जाता है और फिर उसे दुल्हन की तरह सजाया जाता है. उसके बाद लड़की की लाश को मंडप में लेकर आते हैं और फिर रिवाज के अनुसार उसकी शादी कुंवारे लड़के के साथ करवाते हैं.

दरअसल यह प्रथा चीन में पिछले 3000 साल से चली आ रही है. मान्यता है कि अगर किसी लड़के की मौत के बाद उसके बगल में किसी शादीशुदा मृत महिला की कब्र बना दी जाए तो लड़का कुंवारा नहीं रहता है. आपको जानकर हैरानी होगी की चीन की सरकार ने इस प्रथा पर बैन लगा दिया है. लेकिन आज भी चोरी-चुपके से इस प्रथा को कई जगहों पर निभाया जाता है. इसके लिए लड़कियों की लाश को मोटी रकम में खरीदा भी जाता है.

Share Now

\