Viral Video: बर्फीली वादियों में बर्फ की चादर ओढ़े हिम साधना में लीन दिखे योगी, कुल्लू से हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों बर्फ से ढकी चोटियों के बीच गहरे ध्यान में डूबे एक योगी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. वीडियो में जो योगी नजर आ रहे हैं, उनकी पहचना सत्येंद्र नाथ के रूप में हुई है.
Viral Video: योग एक ऐसी कला है जो सदियों से चली आ रही है और बड़े-बड़े ऋषि-मुनि व तपस्वियों ने भी अपने जीवन काल में योग और ध्यान किया, लेकिन क्या आज के दौर में भी कोई कड़ी साधना कर सकता है और वो भी बर्फीली वादियों (Snovy Valley) में बर्फ की चादर लेपेटे हुए. दरअसल, इन दिनों बर्फ से ढकी चोटियों के बीच गहरे ध्यान में डूबे एक योगी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. वीडियो में जो योगी नजर आ रहे हैं, उनकी पहचान सत्येंद्र नाथ (Satyendra Nath) के रूप में हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि यह एआई जनरेटेड है. वहीं कुछ का कहना है कि यह नजारा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu) की सेराज घाटी (Seraj Valley) का है.
इस वीडियो को goyalpp नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि बंजार निवासी सत्येंद्र नाथ पिछले 20-22 वर्षों से कौलान्तक पीठ आश्रम में योगाभ्यास कर रहे हैं. वो अपने अनुयायियों के बीच ईशपुत्र के नाम से लोकप्रिय हैं. उनके गुरु ईशनाथ हिमालय योग परंपरा के अनुयायी थे और ईशपुत्र यानी सत्येंद्र नाथ कौलांतक पीठ के प्रमुख हैं, जो योग और दिव्य प्रथाओं की पीठ है. यह भी पढ़ें: Ice Diving: कंपाने वाली कड़ाके की ठंड में आइस डाइविंग करता दिखा शख्स, Viral Video में नजारा देख उड़ जाएंगे आपके होश
देखें वीडियो-
ईशपुत्र के अनुयायी आठ से अधिक देशों में फैले हुए हैं, जहां वो योग और भक्ति प्रथाओं को बढ़ावा देते हैं. कहा जा रहा है कि बचपन से योग के लिए समर्पित रहे ईशपुत्र बर्फबारी के बीच हिम साधना करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके लिए कठोर अभ्यास की आवश्यकता होती है. इस वीडियो को फरवरी के पहले सप्ताह में ईशपुत्र के शिष्य राहुल द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जो लोगों का ध्यान तेजी से आकर्षित कर रहा है और लोग इसे देख आश्चर्यचकित हो रहे हैं.