Viral Video: अंगूठी ढूंढने की रस्म के दौरान WWE, दूध से भरी थाली में लोटपोट हुए दूल्हा और दुल्हन; अनोखी शादी का वीडियो वायरल
शादी की रस्मों का अपना ही मजा होता है और अंगूठी ढूंढने की रस्म हमेशा खास होती है. सोशल मीडिया पर अंगूठी ढूंढने की चैलेंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.
Viral Video: शादी की रस्मों का अपना ही मजा होता है और अंगूठी ढूंढने की रस्म हमेशा खास होती है. सोशल मीडिया पर अंगूठी ढूंढने की चैलेंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन अपने रिश्तेदारों के बीच बैठकर अंगूठी ढूंढने की रस्म पूरी कर रहे हैं. इस दौरान ऐसा लगता है जैसे दोनों के बीच जंग छिड़ गई हो. इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए दूल्हा-दुल्हन दूध से भरी थाली में लोटपोट हो जाते हैं.
लेकिन अंत में दुल्हन अंगूठी ढूंढ लेती है और यह कंपटीशन जीत जाती है. हालांकि, दूल्हे को अपनी हार पर यकीन नहीं होता और वह अंत तक अंगूठी ढूंढता रहता है.
ये भी पढें: Mirchi Ka Halwa: शादी में हरी मिर्ची का हलवा देख मेहमान हैरान, वायरल वीडियो देख लोगों में उत्सुकता
शादी के बाद अंगूठी ढूंढने की रस्म के दौरान WWE
अंगूठी ढूंढने की रस्म का यह वीडियो देखने के बाद लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''मुझे लगता है कि यह राजस्थान से है, यह मूलतः बाल विवाह है.'' दूसरे यूजर ने कहा, ''पूरे घर में डर का माहौल बना हुआ है. जेठानी सोच रही होगी कि यह क्या आफत आ गई.'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बड़ी जबर बीवी पा गया भाई, कुटाई होने के पूरे चांस हैं.