'दुनिया के सबसे अकेले बत्तख' की मौत, इंटरनेट पर छाया मातम
दुनिया का सबसे अकेला बत्तख 'ट्रेवर' नहीं रहा (Photo Credit: Facebook)

दुनिया के सबसे अकेले बत्तख 'ट्रेवर' (World’s Loneliest Duck 'Trevor) की मौत हो गई है. ट्रेवर को 25 जनवरी को झाड़ी में मरा हुआ पाया गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्तों के हमले में चोटिल हो जाने के वजह से उसकी मौत हुई है. ट्रेवर प्रशांत महासागर के दक्षिणी भाग में स्थित नियू (Niue) नाम के आइलैंड पर रहने वाला अकेला बत्तख था. नियू न्यूजीलैंड (New Zeland) के उत्तर और टोंगा के पूर्व में स्थित एक छोटा सा देश है. ट्रेवर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं था और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र था. ट्रेवर के नाम से एक फेसबुक पेज भी है.

ट्रेवर 2018 से ही नियू में रह रहा था. हालांकि यह अभी तक पता चल पाया कि वो कहां से आया था. नियू एक कोरल आइलैंड हैं. वहां पर तालाब और झील न होने के कारण वह सड़क किनारे स्थित एक पोखरे में रहने लगा. न्यूजीलैंड हेराल्ड के डिप्टी पॉलिटिकल एडिटर कैरी ट्रेवेट ने ट्रेवर के बारे में दुनिया को जानकारी दी थी. करीब 1600 की आबादी वाले इस देश के लोग ट्रेवर का बहुत ख्याल रखते थे. यह भी पढ़ें- जानें क्यों यहां लड़की की छाती को गर्म पत्थर से करते हैं आयरन, दर्द से कराह उठती हैं बच्चियां

ट्रेवर मालार्ड प्रजाति का बत्तख था. इसलिए न्यूजीलैंड के पॉलिटीशियन ट्रेवर मालार्ड के नाम पर उसका नाम ट्रेवर रख दिया गया था. पोखरे में रहने के दौरान ट्रेवर की एक मुर्गे और एक स्थानीय पक्षी वेका से दोस्ती हो गई थी लेकिन ट्रेवर की मौत के बाद अब वो भी दुखी दिखाई देते हैं.

ट्रेवर की मौत के बाद इंटरनेट पर मातम छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रेवर की मौत पर दुख जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा, 'RIP Trevor the duck. तुम बहुत जल्दी चले गए'. वहीं किसी दूसरे यूजर ने लिखा कि अब तुम अपनों के साथ शामिल हो सकते हो.