मुंबई: विक्रोली स्टेशन पर मंगलसू्त्र चोरी करके भागती चोरनी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विक्रोली रेल्वे स्टेशन पर एक महिला यात्री के मंगलसूत्र पर हाथ साफ करके भागती हुई चोरनी का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि यह चोरनी गुरुवार को विक्रोली स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रही एक महिला के मंगलसूत्र को खींच लिया और स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से कूदकर दूसरी तरफ भाग गई.

सीसीटीवी में कैद चोरनी (Photo Credits:Twitter)

मुंबई: विक्रोली रेल्वे स्टेशन पर एक महिला यात्री के मंगलसूत्र पर हाथ साफ करके भागती हुई चोरनी का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि यह चोरनी गुरुवार को विक्रोली स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रही एक महिला के मंगलसूत्र को खींच लिया और स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से कूदकर दूसरी तरफ भाग गई. चोरी करने के बाद भले ही चोरनी वहां से भागने में कामयाब रही, लेकिन उसकी यह सारी करतूत स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस ममाले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, चोरनी का नाम सीता सोनवणे है और वो दिवा की रहने वाली है. उस चोरनी ने महिला यात्री के पीछे से उसकी मंगलसूत्र खींच लिया और ट्रेन से पटरी पर कूदकर दूसरी तरफ भाग गई. इस घटना के अगले दिन पुलिस ने सीसीटीवी में कैद तस्वीरों की मदद से महिला को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि यह चोरनी सीएसटी-कल्याण लोकल में सफर कर रही थी और जब ट्रेन विक्रोली स्टेशन पर ठहरी तब उसने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. लेकिन गनीमत है कि जब वो मंगसूत्र चुराकर ट्रेन से ट्रैक पर कूदी, तब उस तरफ कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना चोरनी के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. यह भी पढ़ें: कुत्ते का बच्चा समझकर लाया घर, जब असलियत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन

 

Share Now

\