Skydiving Viral Video: असल जिंदगी में कई ऐसे लोग हैं जो खतरनाक और एडवेंचर से भरपूर खेल खेलना पसंद करते है. एडवेंचर के शौकीन लोगों को अक्सर ऊंची पहाड़ियों पर चढाई करते, स्कूबा डाइव करते या फिर स्काइडाइविंग (Skydiving) करते हुए देखा जाता है. हालांकि ऐसी चीजों को करना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ पुरुष ही खतरों के खिलाड़ी होते हैं तो हम आपको बता दें कि इस मामले में महिलाएं पुरुषों से बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक महिला बादलों पर चलते हुए करतब दिखा रही है और उसके इस स्काइडाइविंग के वीडियो देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
इस वीडियो को कुछ महीने पहले एक्स पर @ScienceGuys_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था जो एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- लोगों को वह देना जो वे चाहते हैं. ऐसा लगता है कि हर किसी को आसमान में घूमना पसंद है. सीधे खड़े होने एक सामान्य स्काइडाइविंग स्थिति है, लेकिन आप चल रहे हैं यह दिखाने के लिए बस अपने पैरों को आगे पीछे हिलाएं. यह भी पढ़ें: Viral Video: स्काईडाइविंग के दौरान आसमान में स्काईडाइवर्स के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
SKY WALKING. Wow Amazing 😱🧐👏
(via kuczynska.maja/TT) pic.twitter.com/cQOeBAYT7Y
— Science (@ScienceGuys_) December 24, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में 23 साल की स्काइडाइवर माजा कुक्जिनस्का को आसमान से गिरते हुए जिमनास्टिक मूव्स करते हुए दिखाया गया है. महिला स्काइडाइविंग के दौरान आसमान में ऐसे करतब दिखाती है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वो बादलों पर चल रही है. इस वीडियो में महिला के टैलेंट को देख लोग हैरान हो रहे हैं और उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.